नाथूलाल के पास करीब सवा लाख के विशेष अंक वाले नोट

यूं तो नोट अपने आप में खास होते हैं, लेकिन ये बेहद खास तब हो जाते हैं, जब इन नोटों में खास अंक मिले जाते हैं। ऐसे ही खास अंकों वाले नोटों का संग्रह करने में जुटे हैं बोरखेड़ा निवासी 69 वर्षीय नाथूलाल साधवानी।

कोटा। साधवानी के पास खास नंबर वाले नोटों का खजाना है। साधवानी वर्ष 2010 से नोटों का संग्रह कर रहे हैं। साधवानी मानते हैं कि जीवन में अंकों का बड़ा महत्व होता है, इसलिए उन्हें अनूठे नम्बर के नोटों का संग्रह करने की धुन है। उन्होंने अब तक करीब सवा लाख रुपए के विशेष अंक वाले नोट एकत्रित कर लिए हैं। मेडिकल स्टोर पर एकांउंट का काम करने के दौरान एक व्यक्ति ने साधवानी से 786 वाले नोट की मांग की थी। कुछ दिन बाद एक नोट ऐसा आया तो उन्होंने उसे दे दिया। उसके बाद उन्हें भी विशेष अंक वाले नोटों के संग्रह की लगन लग गई।

इस तरह के खास अंक
नाथूलाल के पास भारतीय मुद्रा के 10, 20, 100, 200, 500, 1000, 2000 के नोटों का संग्रह है। इनमें 2 हजार के 23 नोट, 500 के 107, 200 के 2, 100 के 171, 50 के 7, 20 के 5 व 10 के 14 नोटों में अंतिम अंक 786 है। इसके अलावा 000008, 000001, 500000, 100000 व 1000000 सीरीज के कई नोट हैं। नोटबंदी के दौरान उसे 500 व 2000 के 21 हजार रुपए नोटबंदी में बैंक में वापस जमा करवाने पड़े। अभी दो हजार के 23 नोट हैं, जिन्हें भी सितम्बर से पहले बैंक में जमा कराना पड़ेगा।

{{ reviewsTotal }}{{ options.labels.singularReviewCountLabel }}
{{ reviewsTotal }}{{ options.labels.pluralReviewCountLabel }}
{{ options.labels.newReviewButton }}
{{ userData.canReview.message }}